अकबर:- इसको बंदी बना दिया जाए! भोलु:- नहीं नहीं, मुझे बंदी मत बनाइये मुझे बंदा ही रहने दिजिये

JOKE -1


भोलू फ्लाईट मे पाईलट का हेडफोन छीन रहा था

पाईलट:- ये क्या कर रहे हो !!!

भोलू:- वाह रे वाह टिकट लेकर हम आये, और गाने तुम सुनो

 

JOKE -2


 

भोलू को मुगलों ने पकड़ लिया । भोलू पुरी तरह डर गया

मुगल उसे अकबर के पास ले गए…..

अकबर:- इसको बंदी बना दिया जाए!

भोलु:- नहीं नहीं, मुझे बंदी मत बनाइये मुझे बंदा ही रहने दिजिये

JOKE -3


पति :- तुम्हारे रोज-रोज की नाटकों से बहुत तंग हो गया हूं।

ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन आत्महत्या कर लूंगा, इतने पैसे नहीं मेरे पास।

पत्नी :- इतना भी मत बोलो अब रुलाओगे क्या !!!

चलिए अब जल्दी से सफेद साड़ी दिलवा दीजिए, नहीं तो आपके तेरहवीं पर क्या पहनूंगी मै ???

 

JOKE -4


 

एक टीचर ने बच्चे से पूछा – स्कूल का मतलब क्या होता है ??

बहुत ही शानदार जवाब देते हुए बच्चे ने कहा

बच्चा:-  स्कूल वो जगह है जहां पर हमारे बाप से पैसा वसूला जाता है और हमें कूटा जाता है ..!!

JOKE -5


गोलू :- तुझे पता है मेरे दादा ने 1857 की लड़ाई में दुश्मनों की टांगें काट दी थीं।

भोलु :- तो फिर गर्दनें क्यों नहीं काटीं

गोलु :- बात ये था कि वो पहले ही कट चुकी थीं।

 

 

JOKE -6


अगर प्यार को पैसे से लेना देना नही होता तो

लड़कीयो के ख्वाबो मे हमेशा

राज कुमार ही नही आता ।

कभी तुमसे किसी लड़की ने कहा है की

आज मेरे सपने मे मोची बारात लेकर आया था

 

JOKE -7


 

एक शराबी एक पैर फुटपाथ पर और

एक सड़क पर रखकर टेढ़ा-मेढ़ा चल रहा था।

कि तभी पुलिस वाला उसे देखा और बोला –

इतना क्यो दारू पी लिया और ऐसे चल रहा  है

शराबी थोड़ा सीधा होकर बोला – शुक्रिया !

जो आपने बता दिया कि मैंने दारू पी है,

वर्ना मैं तो समझ रहा था कि मैं लंगड़ा हो गया हूं।

JOKE -8


एक खरगोश बम लेकर चिड़िया घर में घुस गया, और जोर जोर से चिल्लाया,

खरगोश :- तुम्हारे पास यहां से निकलने के लिए केवल एक मिनट का ही टाइम है। जल्दी निकल जाओ

उसकी बात सुनकर कछुआ बोला,

कछुआ :- वाह, साले वाह !! सीधे सीधे बोल न कि मैं टारगेट हूं। बचपन मे अपने बाप के हार का बदला लेने आया है तू।

 

JOKE -9


पहली क्लास का बच्चा मैडम से कहता है,

बच्चा :- मैं आपको कैसा लगता हूं टीचर ???

टीचर – बहुत ही प्यारे लग रहे हो ।

बच्चा- फिर मैं अपने मम्मी-पापा को आपके घर कब भेजू !!!

टीचर – वह किसलिये ???

बच्चा- ताकि वो हमारे बारे मे आप से बात करे ।

टीचर – ये क्या बकवास कर रहे हो ???

बच्चा- अरे मैडम ट्यूशन पढ़ाने के लिए कह रहा हु ? आप भी ना कसम से.. Tik Tok देख देख कर खराब हो गयी हो !!!

 

 

JOKE -10


 

पत्नी :- जरा किचन से नमक लेते आना जल्दी ।

पति :- यहां तो कहीं नमक नहीं है।

पत्नी :- तुम तो हो अंधे  और कामचोर भी हो।

नमक तक ढंग से नहीं ला सकते हो, बस बहाने बनाना आता है

जिंदगी में कुछ तो काम करो कभी किसी की मदद तो करो ।

मुझे पहले ही पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगा,

इसलिए पहले ही ले आई थी । पति बेहोश !!!

Comments

Popular posts from this blog

Anushka Sharma spotted for a advertisement shoot during pregnancy