पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है ??? पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे !!!...
JOKE-1
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ ???
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है ???
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे !!!
JOKE-2
ये गूगल मैप वाले ऐसा नहीं बता सकते क्या कि..
“आगे मोड़ पर RTO खड़ा है,
कृपया अपने डॉक्यूमेन्ट चैक करें या..
यहीं से कट मारें”
JOKE-3
पति को अखबार में दिखा विज्ञापन- पत्नी फेंको, लैला उठाओ
पति सुबह बैठकर अखबार पढ़ रहा था.. तभी जोर बोला-पत्नी फेंको, लैला उठाओ..पत्नी फेंको, लैला उठाओ..
पत्नी ये क्या पढ़ रहे हो?
पति- अरे देखो, अखबार में क्या विज्ञापन छपा है…. पत्नी फेंको, लैला उठाओ.
पत्नी टेबल पर से चश्मा उठाकर पति को देते हुए- ज्यादा खुश नहीं होना है। ‘पन्नी फैंको थैला लाओ’ लिखा है।
JOKE-4
आज कल कानून बड़ा सख्त है..हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है,
चाचा घर आए तो उनके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था,
शर्ट पर भी लाल धब्बे थे…..
सब घबरा गए………
तत्काल दो लोग सहारा देकर घर के भीतर ले गए… बिजली नहीं थी तो एक जना पंखा झलने में लग गया….
एक ने जूते मोजे उतारना शुरू किया…
सब सदमे में थे..इतना खून..?
चचा से पूछा..चचा क्या हुआ..?
कोई बड़ी दुर्घटना ? कहीं गिर-गिरा गए क्या?
चचा बोले नहीं रे… प्रेक्टिस नहीं है न हेलमेट पहनने का…
तो पान थूकते बखत भूल गए कि शीशा बन्द है…
JOKE-5
इंस्पेक्टर: इतनी क्यों पी रखी थी?
शराबी: मजबूरी थी भैया !!!
इंस्पेक्टर: कैसी मजबूरी?
शराबी: बोतल का ढक्कन खो गया था!
JOKE-6
संता :- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था तो आपने नहाने के लिये मना किया था !!!
डॉक्टर :- तो अब क्या ?
संता :- आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??
JOKE-7
हर पत्नी भगवान से यही दुआ करती है कि हे भगवान !!!
मेरे पति को दौलत दीजिए। बंगला दीजिए। गाड़ी दीजिए।
मुझे तो कुछ नहीं चाहिए। आप सब मेरे पति को दीजिए।
बाकी उनसे लेने का तरिका तो मुझे पता ही है….!!!
JOKE-8
पप्पू : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया !!!!
गप्पू : फिर ?
पप्पू : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया। ….. साला हमसे पंगा लिया !!!
JOKE-9
गोलू :- ये बता तू किसी जंगल में हो और
वहां एक शेर आ जाए, तो तू क्या करेगा?
भोलू :- मैं तो पेड़ पर चढ़ जाऊंगा ।
गोलू :- अगर शेर पेड़ पर भी आ जाए तो…
भोलू :- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा।
गोलू :- और अगर पानी में भी आ जाए तो ?
भोलू : – 1 मिनट पहले तू ये बता कि
शेर क्या तेरा रिश्तेदार है,
जो तू उसकी ही साइड लिए जा रहा है…!!!
JOKE-10
दाँत के डॉक्टर :- तुम्हारे दांत कैसे टूटे ???
पप्पू :- बीवी ने कड़क रोटी बनाई थी ।
दाँत के डॉक्टर :- तो उसे खाने से इनकार कर देना चाहियें था ना…
पप्पू :- डॉक्टर साहब वही तो किया तभी तो दाँत टूटा
Comments
Post a Comment